Etawah News: Three innocent children went missing, SSP combing in the rugged
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: चकरनगर थाना क्षेत्र के गांव रम्पुरा अड्डा के रहने वाले एक परिवार के दो किशोर व एक किशोरी लापता हो गये। दोनों किशोर बाजार गये थे जबकि किशोरी जंगल में पशुओं को चराने गयी थी। दिनदहाड़े तीन लोगों के लापता होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। लापता किशोरों की उम्र 13 से लेकर 15 साल है। किशोर, गुड्डू अपने घर से 1000 रुपये लेकर मोबाइल खरीदने घर से निकला था। तीनों को ऑटो में बैठकर लखना की तरफ जाते देखा गया।
घटना की सूचना पर पहुंचे एसएसपी जय प्रकाश सिंह, सीओ चकरनगर राकेश वशिष्ठ समेत थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसएसपी के निर्देश पर थाना पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस टीम बच्चो की तलाश में जुट गई है। तीनों बच्चों की खोज के लिए पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ साथ स्थानीय थाना पुलिस को सक्रिय कर दिया है। फिलहाल अभी तीनों का कोई सुराग नहीं लग सका है। तीनों की पुलिस सरगर्मी से तलाश में टीमें जुटी हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने तीनों के लापता होने की पुष्टि करते हुए आज यहां बताया कि कल शाम को चकरनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रमपुरा गांव में बटाई पर करने वाले बाबू के 13 साल का लड़का गुड्डू और 15 साल की लड़की सपना के अलावा लक्षी का 15 साल का लड़का राकेश लापता हो गया है।