Etawah News: नकब लगाकर चोरों ने नगदी एवं आभूषण किये पार

संवाददाता: आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर: क्षेत्र के ग्राम जगसौरा में चोरों ने नकब लगाकर नगदी एवं आभूषण चुरा ले गए। जिसके लिए पुलिस ने की चोरो की तलाश शुरू। थाना क्षेत्र के गांव जगसौरा में रात के समय चोर एक मकान में नकब लगाकर 25 हजार रुपये की नगदी एवं आभूषण आदि सामान चोरी कर ले गए। परिजनों को चोरी की जानकारी सुबह जागने पर हुई।

उक्त ग्राम निवासी पप्पू राठौर के निकट खेतों में मकान है। वह रात्रि नौ बजे करीब वह परिजनों के साथ खाना खाकर सो गये। सुबह जब वह सोकर उठे तो घर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। घर की दीवार में नकब लगा हुआ था तथा घर में सामान बिखरा पड़ा था। घर में रखे एक संदूक भी गायब था जिसमें में नगदी व जेवर, कपड़े आदि थे। हालांकि सन्दूक घर के पास ही खेतो में मिला लेकिन कीमती सामान गायब था। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।




