Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: एसिड अटैक में घायल युवक के मकान में चोरी, नगदी व आभूषण चोरी

ब्यूरो संवाददाता
इटावा/भरथना: एसिड अटैक से घायल युवक के सूने पड़े मकान का बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर 80 हजार रूपये की नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण चोरी कर चपंत हुए। पीड़ित के भाई ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र सौप कार्यवाही की मांग की।
साम्हों के रहने वाले देवेंद्र के ऊपर किसी ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया था। इससे वह घायल हो गये थे और उनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। पूरा परिवार अस्पताल में ही रुक रहा है, इससे घर में ताले बंद थे।
रविवार की रात को चोरों ने ताले तोड़कर घर में रखे 80 हजार रुपये नगद व गहने पार कर लिये। घायल के भाई विशुन कुमार को गांव वालों ने घटना की जानकारी दी तो वह पहुंचे। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। चौकी प्रभारी नितिन ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी पर पुलिस छानबीन कर रही है।