Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: युवा पीढ़ी को वैदिक धर्म के द्वारा ही संस्कार एवं चरित्रवान बनाया जा सकता है।

आशीष कुमार

इटावा: आज वैदिक आश्रम बिहारी भटपुरा धनुआ में आर्य विश्वविद्यालय के कुलपति एवं आर्य विद्या मंदिर मथुरा के संरक्षक आचार्य स्वामी स्वदेश जी महाराज की सानिध्य में वैदिक आश्रम की स्वामी इंद्रपाल सिंह आर्य ने संन्यास की दीक्षा ली व 5 लोगों ने वानप्रस्थ की दीक्षा ली एवं समाज में हो रही कुरीतियों एवं कुसंस्कार से संस्कार की ओर युवा पीढ़ी को ले जाने के लिए आर्य धर्म एवं वैदिक शिक्षा को सुचारू रूप से लोगों के जीवन में लाने के लिए लोगों ने व्रत लिया क्योंकि आज समाज की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है लोगों में संस्कार की हीनता के कारण लोग एक दूसरे से विमुख हो चले हैं।

Etawah News: The young generation can be made culture and character only through Vedic religion.

आज जगत में सिर्फ एक ही उद्देश्य रह गया है कि कुछ भी हो पैसा कमाना है इसलिए आज की युवा पीढ़ी यह भूल चुकी है ।कि संस्कार नाम की कोई चीज भी है इसलिए लोगों को पश्चात कल्चर को बुलाना होगा और ऋषि यों की जो परंपरा थी उसको अपनाना पड़ेगा। यह प्रोग्राम वैदिक आश्रम बिहारी भटपुरा में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में श्री फ्री सिंह एवं केंद्रीय समाज सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज यादव नरेश आर्य मुकेश शाह प्रमोद प्राचार्य रणवीर सिंह प्राचार्य विशेष सिंह एडवोकेट नरेश यादव आशीष कुमार आदि लोगों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स