Etawah News : पीड़ित महिला पानी की टंकी पर चढ़ी

इटावा/जसवन्तनगर : क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पीड़ित महिला अनीता यादव उर्फ संजू देवी पत्नी जयसिंह यादव निवासी शाहजहांपुर थाना जसवन्तनगर आत्महत्या करने के लिए 100 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गई। यह देख सीएचसी के कर्मचारियों ने जसवंत नगर पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर सीओ सिटी, एसडीएम, थाना प्रभारी समेत अग्निशमन विभाग के कर्मचारी पहुंचे। महिला को काफी देर समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन महिला अपनी जिद पर अड़ी रही। महिला की मांग थी कि जसवंतनगर थाने में एक कंपनी के मालिक और अकाउंटेंट के ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला के मुताबिक उसके काम का 80 लाख बकाया है। पुलिस मिलीभगत करके उसके मुकदमे को खत्म करना चाहती है।
अनीता यादव उर्फ संजू देवी ने बताया 2019 में दिल्ली हावड़ा रेलवे कॉरिडोर में मिट्टी सप्लाई का काम मेरी फर्म कृष्णा कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर के द्वारा एएम इनफ्रोटेक कंपनी से अनुबंध हुआ था। लेकिन कंपनी ने अभी तक पेमेंट नहीं किया। जब कंपनी के मालिक मुकेश पांडे और मैनेजर सुरेंद्र श्रीवास्तव, अंकित से मैं उनके ऑफिस पैसा मांगने गई तो तीनों लोगों ने मेरे साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर ऑफिस से धक्का मारकर बाहर निकाल दिया।
इस मामले को लेकर मैं लगातार सात माह से पुलिस के चक्कर काट रही हूं। 16 अप्रैल 2023 को जसवंत नगर थाने में मेरा मुकदमा दर्ज हुआ। बावजूद उसके आरोपियों के खिलाफ न तो कोई कार्रवाई हुई और ना ही मेरा पैसा मुझे वापस मिला। बीते सोमवार को कानपुर देहात शिवली थाना से मेरे पास फोन आया और बताया गया कि तुम्हारा मुकदमा यहां ट्रांसफर कर दिया गया है। मुकदमे का यहां से कोई संबंध नहीं है। इसलिए मुकदमा में एफआर लगाई जा रही है।
जसवंतनगर सीओ, थाना प्रभारी और हल्का इंचार्ज की मिली भगत से मेरे मुकदमे को बर्बाद किया जा रहा है। जिस कारण परेशान होकर अपनी जिंदगी भर की कमाई हाथ से निकलता देख मैं आत्महत्या करने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गई।