Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: हादसों को दावत देती बलरई रोड माइनर की सिल्ट।

आशीष कुमार
इटावा: कार्यदाई संस्थाओं के द्वारा आए दिन नहर विभाग के द्वारा लोगों को ठेके दिए जाते हैं जिस कारण छोटे माइनर की जेबीसी के द्वारा सफाई की जाती है और जितने भी सिल्ट होती है। वह मेन सड़क पर डाल दी जाती है जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं देखा जाए तो सड़क लगभग 2 मीटर कबर होगी इस कारण बड़े वाहन साइड में चलते हैं और छोटे वाहन भूल में लड़खड़ा कर बड़े वाहनों से टकरा जाते हैं नहर विभाग इस पर कोई भी एतराज नहीं उठाता बलरई माइनर के किनारे लगभग 8 किलोमीटर का रास्ता है जिसमें लगभग 10 पुलिया पढ़ती हैं इनमें से लगभग 6 पुलिया टूटी हुई हैं देखा जाए तो प्रशासन इस ओर कतई ध्यान नहीं देता इस कारण आए दिन आम लोगों को समस्याएं एवं दुर्घटनाएं होती रहती हैं अगर प्रशासन ना जागा तो कोई बड़ी भी घटना हो सकती है।