Etawah News: छुटे हुए नवनिर्वाचित प्रधान व सदस्यों को ऑनलाइन माध्यम से शपथ ग्रहण कराई गई

संवाददाता: अतुल कुमार
इटावा: उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में जीते ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई जा चुकी है, परंतु किसी कारणवश छुटे ग्राम प्रधानों को आज भी शपथ दिलाई गई। कोरोना के कारण शपथ ग्रहण समारोह पूरी तरीके से ऑनलाइन रखा गया। इटावा जिले में भी छुटे हुए नवनिर्वाचित प्रधानों व सदस्यों को जूम ऐप के जरिए शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में ब्लॉक जसवंतनगर की ग्राम पंचायत भैंसरई में नवनिर्वाचित प्रधान श्रीमती सुनीता पत्नी श्री स्वराज प्रकाश व सदस्यों को सचिव श्रीमती आरती यादव की उपस्थिति में शपथ ग्रहण कराई गई।
शपथ ग्रहण समारोह गांव के पंचायत भवन में रखा गया। जहां कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए समारोह संपन्न हुआ. दरअसल, कोरोना का प्रकोप पूरे प्रदेश में फैला हुआ है। यही वजह है कि नवनिर्वाचित प्रधानों को इतिहास में पहली बार ऑनलाइन शपथ दिलाई जा रही है। महामारी को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में नव निर्वाचित प्रधानों को वर्चुअल शपथ दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया था।