Etawah News: घरवाले सोते रहे, दो घरों में हुई चोरी की घटना

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: बलरई गांव के दो घरों में चोर चोरी की घटना को अंजाम देते रहे घरवाले सोते रहे और अज्ञात चोर नकदी व जेवरात चुरा ले गए। बलरई गांव निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र स्व. श्रीराम ने बताया कि बीती शाम 9 बजे करीब अपनी पत्नी के साथ छत पर सोया हुआ था घर के अंदर कोई नहीं था। अज्ञात चोर मौका पाकर घर में घुस आए और घर में रखी गोदरेज अलमारी तोड़कर 25 हजार की नकदी व सोने की अंगूठी, कान के कुंडल एवं तकरीबन 200 ग्राम चांदी चुरा ले गए। पीड़ित को 3 बजे के आसपास जागने पर चोरी का एहसास हुआ तो 112 पर सूचना देकर पुलिस बुलाई।
इसी गांव के नूर मोहम्मद के घर में भी बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोर की उनके घर में रखे कपड़े व जेवर इत्यादि चुरा ले गए। उनका भी एक लाख से अधिक नुकसान बताया गया है। पीड़ितों ने थाना बलरई में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।