Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: मजदूर के घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर राख।

संवाददाता: आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर: ब्लाक जसवंतनगर में मजदूर के निर्माणाधीन घर में प्लास्टिक की तिरपाल के नीचे रखा 30हजार रुपये नगदी सहित गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। करीब कई हजार रूपए का नुकसान बताया गया है।
कचौरा रोड स्थित क्षेत्र के मोहब्बत पुर गांव में मेहनत मजदूरी करने वाले श्रीचंद का मकान बन रहा है इस कारण उसने अपना गृहस्थी का सामान रखने के लिए प्लास्टिक की तिरपाल तान रखी थी और फिलहाल परिवार समेत रात की गुजर-बसर भी उसी तिरपाल के नीचे होती थी।
किसी अज्ञात कारण से उसमें अचानक आग लग गई। मोहल्ले पड़ोस के लोगों को जब तक इकट्ठा किया लोग बाल्टियां डिब्बे भर भर कर पानी लाए। जब तक उस आग को बुझा पाते तब तक तो गृहस्थी का रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया था। पीड़ित का किसी पर कोई आरोप नहीं है उसने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।