आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर: कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने नवागत तहसीलदार श्रीराम यादव का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस दौरान एसोसिएशन के प्रांतीय प्रचार मंत्री चंद्रप्रकाश शाक्य व तहसील अध्यक्ष अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि तहसीलदार श्रीराम यादव ने जनपद इटावा में रहकर विगत वर्ष कोरोना काल में एक विशाल योद्धा के रूप में सराहनीय कार्य किया है वे उत्साही कर्मठ लगनशील व जुझारू प्रतिभा के धनी स्वच्छ छवि के व्यक्ति हैं। प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान उन्हें एक चित्र भी भेंट किया है।
नवागत तहसीलदार श्री यादव ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने की अपील की है जिस पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह टीकाकरण से छूट गए अपने साथियों व आसपास के लोगों को जागरूक करते हुए अधिकाधिक टीकाकरण कराएंगे।
मॉडर्न तहसील पहुंचे एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में सुरेंद्र सिंह कुशवाह, हाकिम सिंह पाल, राम गोपाल झा, सोबरन सिंह, राम विलास यादव, श्यामसुंदर, वीधे सिंह, जयप्रकाश, वीरेंद्र तिवारी, आशीष राजपूत आदि शामिल रहे।