Etawah News: पागल कुत्ते का आतंक, एक दिन में 12 लोगों को काटा

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: भर्थना इलाके के भोली गॉव में एक पागल कुत्ते के आतंक से लोगो मे खासी दहशत देखी जा रही है। इस पागल कुत्ते ने आज एक दर्जन लोगों को काट कर अपना आतंक दिखा दिया। कुत्ते ने तीन मासूमो को भी अपना निशाना बनाया है। दो मासूमों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेज दिया गया है। सभी घायलों को डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर सभी घायलों का उपचार करने में जुट गए है।
10 महीनों से पालिका ने कोई अभियान ही नहीं चलाया
शहर में कुत्तों को पकड़ने के लिए बीच में नगर पालिका ने इन्हें पकड़कर जंगल छोड़ने का अभियान चलाया था लेकिन पिछले करीब 10 महीनों से कुत्तों को पकड़ने के लिए कोई अभियान पालिका ने नहीं चला पाया है। ऐसे में शहर के ज्यादातर चौक-चौराहों और गलियों में कुत्तों का झुंड लोगों पर हमला कर रहा है।