Etawah News: Tanker full of Dalda overturns on the highway, loss of lakhs
संवादादाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: नेशनल हाईवे पर घने कोहरे के कारण डालडा से भरा हुआ एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक अहमद अली व परिचालक अब्दुल दोनों बच गए जबकि फैले हुए डालडा रिफाइंड को भरने के लिए आसपास के स्थानीय ग्रामीणों ने बाल्टियां डिब्बे लेकर भरने की कोशिश करते हुए देखे गए हालांकि सभी को पुलिस ने खदेड़ कर भगाया।
घटना सुबह 5बजे करीब भावलपुर गांव के निकट हाईवे पर गुजरात प्रदेश के कच्छ के अंजार गनीराम स्थान से करीब 29 टन डालडा रिफाइंड लेकर एक टैंकर संख्या जी जे 12 ए वाई 7276 का चालक अहमद अली व परिचालक कानपुर लेकर जा रहा था। चालक ने घटना का कारण कोहरे में सड़क साफ दिखाई ना देने के कारण अनियंत्रित होकर टैंकर पलट जाना बताया। चालक के अनुसार करीब 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
आसपास के ग्रामीणों को जैसे ही पता चला कि डालडा से लदा हुआ कोई ट्रक हाईवे किनारे पलटा पड़ा है तो ग्रामीण खासकर बच्चे बड़ी संख्या में बाल्टियां डिब्बे व केन लेकर टूट पड़े और उस डालडा रिफाइंड को बटोरने लगे। सूचना मिलते ही पहुंची थाना कोतवाली पुलिस ने उन्हें खदेड़ भगाया। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हाईवे पर बाधित हुए यातायात को पुलिस ने क्रेन द्वारा टैंकर हटवाया।