Etawah News: मीडिया दफ्तरों में छापेमारी के बिरोध में काली पट्टी बांधकर रोष प्रकट, राष्ट्रपति को संबोधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
जसवंतनगर/इटावा: प्रतिष्ठित मीडिया घरानों पर सीबीआई और ईडी द्वारा की गई छापेमारी के प्रति प्रेस क्लब जसवंतनगर ने रोष प्रकट किया और काली पट्टी बांधकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्य को सौंपा है।
प्रेस क्लब जसवंतनगर के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार वेदव्रत गुप्ता की अगुवाई में स्थानीय पत्रकारों ने देश के प्रतिष्ठित और जनता से जुड़े मीडिया घरानों पर सीबीआई और ईडी के छापे को दुर्भावनापूर्ण एवं गलत बताया है। उन्होंने कहा कि इससे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को बेवजह आतंकित और परेशान किए जाने की कोशिश की गई है। देश में इस तरह के हो रहे कृत्यों से मीडिया कर्मी व्यथित हैं। स्थानीय पत्रकारों ने ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय से अनुरोध किया है कि वे अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए ऐसे कृत्यों को रोकने की कार्यवाही करते हुए इन मीडिया घरानों पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच कराएं।
इस दौरान प्रेस क्लब के सचिव वरिष्ठ पत्रकार अनुराग गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुबोध पाठक, उपाध्यक्ष प्रेम कुमार शाक्य, ऑडिटर मोहम्मद आसिफ, आलोक उपाध्याय, रजत गुप्ता, शैलेंद्र प्रजापति, मनोज कुमार, आशीष कुमार, पंकज राठौर पत्रकार बंधु मौजूद रहे।