Etawah News: एसएसपी ने एसबीआई की मुख्य शाखा की सुरक्षा का जायजा लिया

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा– आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश कुमार सिंह के द्वारा जिले की एसबीआई की मुख्य शाखा शास्त्री चौराहे के निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, जिस दौरान उन्होंने /एटीएम/वाहन चेकिंग की गयी, चैकिंग दौरान CCTV कैमरा,इमरजेंसी अलार्म व बैंक के अन्दर/बाहर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग कर सोशल डिस्टेंसिंग हेतु निर्देशित किया गया । मास्क व सोशल डिस्टेसिंग पर सर्वाधिक जोर दिया जा रहा है।
एसएसपी ने निर्देश किया कि बिना काम के कोई भी व्यक्ति बैंक के अंदर प्रवेश न पाए। जो लोग बैंक से पैसा निकालने आए, उन्हें निर्देश दिया गया कि किसी को भी पासबुक न दिखाएं। किसी के झांसे में न आएं। एटीएम के प्रवेश करते समय यह सुनिश्चित करें कि आस-पास कोई और न हो। संदिग्ध लोगों को तलाशी ली गयीं। बैंक और एटीएम के सीसीटीवी चेक किए गए। बैंक शाखा प्रबंधक से संपर्क किया गया। साथ ही बैंक के आसपास वाहन चेकिंग की गई।कमियां मिलने पर चालान किया गया और जुर्माना भी वसूला गया।