Etawah News: एसएसपी ने थाना चकरनगर के सौंदर्यीकरण एवं मंदिर के जीर्णोद्धार का उद्घाटन किया

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा पुलिस सुधार की दिशा में कार्य करते हुए थाना चकरनगर पर थाना चकरनगर के सौंदर्यीकरण एवं मंदिर के जीर्णोद्धार का उद्घाटन किया गया साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा चौकीदारों को कंबल एवं शॉल भेंट कर पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा, उपजिलाधिकारी चकरनगर एवं समस्त क्षेत्राधिकारी तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी, व क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।
एसएसपी ने कहा कि जिले के विकास के लिए कानून व्यवस्था का होना बहुत ज़रूरी है। अब घटनास्थल पर पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और पुलिस आपकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। जनता की समस्या के लिए पुलिस हमेशा मुश्तैद है। अपराध से जुड़ी कोई भी बात हो तो इसकी जानकारी पुलिस को दें। आमलोगों को सुरक्षा उपलब्ध कराना भी पुलिस की प्राथमिकता है।