Etawah News: एसएसपी इटावा ने किया ध्वजारोहण, पुलिसबल को कर्तव्य/निष्ठा की दिलाई शपथ

संवाददाता गुलशन कुमार
इटावा: आजादी का जश्न प्रत्येक जिलों में मनाया गया। कारोना गाइडलाइन का पालन करते हुए झंडोत्तोलन किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसएसपी इटावा डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्द पर ध्वजारोहण किया गया, उन्होंने पुलिस बल को कर्तव्य/निष्ठा की शपथ दिलाकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। सराहनीय कार्य करने वाले अधि0/कर्म0 को प्रशंसा चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में जिले के समस्त थानाध्यक्ष/थाना प्रभारी उनकी टीम द्वारा अपने क्षेत्र के गरीब, असहाय बच्चों, मजदूरों, गरीब महिलाओं के घर जाकर मिष्ठान, फल व ध्वज वितरण कर उनके साथ स्वतंत्रता की खुशियों को मनाया गया। थाना प्रभारी महिला थाना निरीक्षक हेमलता द्वारा अपनी टीम के साथ जनपद इटावा के दिव्यांग बच्चों एवं नारी निकेतन की असहाय महिलाओं को मिष्ठान वितरण कर स्वतंत्रता दिवस की खुशियों को उनके साथ बांटा गया। डॉ0 बी0आर0 अंबेडकर कंबाइंड हॉस्पिटल इटावा द्वारा पुलिस लाइन परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में जिले के अधि0/कर्म0 द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया गया।
देश के विकास में सभी की सहभागिता जरूरी: डॉ0 बृजेश कुमार सिंह
एसएसपी डॉ0 बृजेश कुमार सिंह ने कहा है कि देश के विकास में सभी की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि बिना सभी के सहयोग के देश की तरक्की नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि आज कोरोना महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन लगवाना बहुत ही जरूरी है। जिले में तेजी से वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। शहर में लोगों के बीच वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता बढ़ी है। लोग जितना जल्द वैक्सीनेशन लेंगे हम उतनी तेजी से कोरोना को मात दे सकेंगे।