Etawah News: Speeding bike collided, two including police personnel died, one seriously injured
संवाददाता: मनोज कुमार
इटावा/जसवंतनगर: दो तेजरफ्तार मोटर साइकिलों की आमने सामने की भिडंत में दो की मौत हो गई। तीसरा गंभीर रूप से घायल है, जो सैफई पीजीआई में जीवन मृत्यु से संघर्ष कर रहा है।
घटना सराय भूपत पंचशील पुलिस चौकी के नजदीक घटित हुई, जब सामने बाइक संख्या UP 83 AY 2536 पर सवार संजय कुमार पुत्र सियाराम बघेल निवासी इंदिरापुरी, जलेसर रोड, गली नंबर-1, फिरोजाबाद एवं बाइक संख्या UP 75 AD 9070 पर सवार मुस्तफा पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद महमूद तथा फैजान पुत्र इलूस निवासी मो. कटरा जसवंतगर की मोटर साइकिलों में जोरदार भिड़ंत हो गई, उक्त दोनों व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये।
सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहाँ डाक्टरों ने मुस्तफा एवं संजय को मृत घोषित कर दिया तथा फैजान को सैफई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतक संजय म. प्र. पुलिस में थाना नया गांव, जनपद भिंड में तैनात था। यहां नदी पुल जसवंतनगर रोड निवासी मृतक मुस्तफा के घर में कोहराम मचा हुआ है।
