Etawah News: SP Assembly General Secretary left SP and joined BSP
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: विधानसभा चुनावी समर में जनपद से बसपा ने सपा को एक और झटका दिया सोमवार को लोहिया वाहिनी सपा विधानसभा महासचिव दीपक गोयल व उनके समर्थकों ने सपा का दामन छोड़कर बसपा की सदस्य ग्रहण कर ली। उनके साथ सपा के कई कार्यकताओं ने भी बसपा में शामिल होकर पार्टी के प्रति अपनी आस्था जाहिर की। दीपक गोयल ने सपा पर परिवारवाद व जाति विशेष का आरोप लगाते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल यादव पर भी निशाना साधा।
बसपा के जिलाध्यक्ष बलवीर जाटव ने पार्टी का पटका पहनाकर दीपक गोयल को बसपा की सदस्यता दिलाई। बसपा में शामिल होने के बाद दीपक गोयल ने सपा के जिलाध्यक्ष पर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष ने परिवारवाद/जाति विशेष की राजनीति का पूरा अनुसरण किया। उन्होंने कहा कि सपा में निष्ठावान कार्यकर्ताओं का कोई महत्व नहीं है। पार्टी अपनी नीतियों से भटक गई है।
दीपक गोयल ने आगे कहा कि सपा अपने मिशन से भटक गई है। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि चुनाव में दागदार लोगों को टिकट नहीं दिया जाएगा लेकिन सपा ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि इटावा की जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में घूम रही गैर जनपदों की लग्जरी गाड़ियों से चुनाव के दौरान अशांति फैलने की आशंका है। उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले का संज्ञान लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि गैर जनपदो के नंबरों वाली इन गाड़ियों में हथियार बंद लोगों को देखा गया है। इस कारण कार्यकर्ताओं को सम्मान देने वाली बहुजन समाज पार्टी में शामिल होकर वे बसपा प्रत्याशियों को हर विधानसभा क्षेत्र में जीत दिलाएंगे।