Etawah News: Social audit public hearing and awareness program organized
व्यूरो संवाददाता
इटावा: विकास भवन सभागार में बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सोशल ऑडिट जनसुनवाई एवं जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सोशल ऑडिट सेमिनार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोशल ऑडिट सेमिनार में भाजपा सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया ने कहा कि सभी ग्राम प्रधान अपने गांव में मनरेगा में ज्यादा से ज्यादा काम कराएं जिससे ज्यादा संख्या में गरीब लोगों को रोजगार मिल सके और उनका पलायन रुक सके।

ग्राम प्रधानों से रूबरू होते हुए सदर विधायक ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिव व अन्य अधिकारी आप लोगों को ज्यादा ब्लॉक दौड़ाए तो मुझसे शिकायत कीजिए और आपका ब्लॉक में पूरा सम्मान किया जाएगा। एडीओ पंचायत ने कहा कि गांव के जॉबकार्ड धारकों को कम से कम 90 दिन का रोजगार अवश्य दे।
सोशल ऑडिट जनसुनवाई एवं जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित जिला अधिकारी श्रीमती श्रुति सिंह ने कहा कि ग्राम प्रधान सचिव व रोजगार सेवक मनरेगा में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराएं और गांव में सोशल ऑडिट के समय अभिलेखों को प्रस्तुत करें।