Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: सामाजिक एवं मानव सेवा समिति ने कोरोना वैक्सीन टीकाकरण शिविर लगाया

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सामाजिक एवं मानव सेवा समिति द्वारा साईं उत्सव गार्डन में 45 वर्ष से ऊपर की आयु सीमा के व्यक्तियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। सोमवार को सदर क्षेत्र के पुरविया टोला वार्ड नम्बर 04 व आसपास के क्षेत्र के लोगों का टीकाकरण कैंप के माध्यम से शुरू किया गया। जिसका उद्घाटन जिले की डीएम श्रुति सिंह ने फीता काटकर किया। डीएम साहिबा ने इस टीकाकरण की तारीफ करते हुए समिति के विचारों व समिति के लोगों का समाज के प्रति सरोकार देख प्रशंसा की।

Etawah News: Social and Human Services Committee organizes corona vaccine vaccination camp

महामारी को लेकर सदर क्षेत्र में टीकाकरण के दौरान 45 साल से ऊपर आयु वाले लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी। अब 84 दिन बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी। साईं उत्सव गार्डन के साथ साथ आज दूसरा कैम्प सदर क्षेत्र के टीवी अस्पताल पर लगाया गया, जिनमे टीकाकरण के दौरान समिति संरक्षक श्री निवास वर्मा, व जिले के जाने माने होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ आशीष दीक्षित व प्रांतीय अध्यक्ष सौम्य वर्मा तरुण के साथ समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इस मौके पर ए.डी.एम. महोदय, एस.डी.एम. सदर महोदय, प्रभारी सी. एम.ओ. महोदय, उप चिकित्साधिकारी महोदय, तहसीलदार सदर महोदय, अधिशासी अधिकारी महोदय व आदि गणमान्य अधिकारीगण मौजूद रहे।वहीं देर शाम शिविर में मा. सांसद श्री रामशंकर कठेरिया जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीअजय धाकरे जी भी आये।

Etawah News: Social and Human Services Committee organizes corona vaccine vaccination camp

प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि सभी लोग वैक्सीन लगवाने में सहयोग करे। इस महामारी के दौर में सभी को सावधानियों के साथ-साथ रोग प्रतिरोधक शक्ति और मनोबल बनाए रखने की अपील की। ताकि हम इस महामारी से बच सकें। शिविर में 100 से अधिक लोगो ने टीकाकरण करवाया।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स