Etawah News: एस.एम.जी.आई. का ऐ.के.टी.यू.परीक्षा में छात्राओं का रहा वर्चस्व

संवाददाता विकास यादव
इटावा: सर मदनलाल ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशन्स में अध्ययनरत् एम0बी0ए0 के छात्रों ने एक बार फिर अपने शानदार परिणाम से श्रेष्ठता साबित की। संस्था के डायरेक्टर डा0 उमा शंकर शर्मा ने बताया कि ऐ0के0टी0यू0 लखनऊ द्वारा घोषित एम0बी0ए0 प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत रहा।
एम0बी0ए0 तृतीय सेमेस्टर में हिमांशु तिवारी ने 77.50 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, श्रेय मिश्रा ने 76.33 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, रीतिका सक्सेना ने 76 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, हर्ष मिश्रा ने 75.92 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ एवं दीपा चैहान ने 73.83 प्रतिशत अंकों के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया।
एम0बी0ए0 प्रथम सेमेस्टर में वैष्णवी यादव ने 76.58 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, शिवानी वर्मा ने 74 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, मयंक पाल ने 69.17 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, प्रिया वर्मा ने 68.42 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ एवं अरंविद कुमार ने 65.25 प्रतिशत अंकों के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया।
सर मदनलाल ग्रुप के चेयरमैन श्री विवेक यादव ने इस शानदार परिणाम के लिए संस्था के डायरेक्टर डा0 उमाशंकर शर्मा व समस्त स्टाफ को बधाई दी एवं सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।