Etawah News: सामने गाय आ जाने से स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: थाना बैदपुरा के अंतर्गत विजयलक्ष्मी ढाबा के समीप स्कूटी के सामने अचानक गाय आ जाने से स्कूटी गाय से टकरा गई जिसमें तीन गंभीर रूप से घायल हो गए, जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव रुकनपुर निवासी मोहित उम्र 25 वर्ष पुत्र संतोष कुमार अपनी मां राजवती उम्र 45 वर्ष वअपने पुत्र संकल्प उम्र 5 वर्ष के साथ मंगलवार सुबह स्कूटी से बैदपुरा थाना क्षेत्र के गांव नगला करन में अपने मामा के यहां पर गया हुआ था वहां से शाम को स्कूटी से अपनी मां व पुत्र को बैठा कर घर पर जा रहा था तभी इटावा मैनपुरी मार्ग पर विजयलक्ष्मी ढाबा के पास स्कूटी के सामने अचानक गाय आ गई जिससे स्कूटी बाइक में जा भिड़ी जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे स्थानीय निवासियों द्वारा थाना बैदपुरा को सूचना दी गई जिस पर वैदपुरा थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घायल पड़े तीनों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई में भर्ती कराया गया जहां पर मोहित की हालत गंभीर बनी हुई है।