Etawah News: School manager's son committed suicide by hanging
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सराय दयानंद में आरडी पब्लिक स्कूल के संचालक कैलाश बाबू के पुत्र गोलू राजपूत ने आत्महत्या को अंजाम दिया। मृतक का चयन हाल ही में एमबीबीएस में हुआ था। मेडिकल के पढ़ाई के लिए जल्द ही मुज्जफरनगर जाने वाला था। संचालक कैलाश बाबू का यह दूसरे नंबर का पुत्र था। अज्ञात कारणों के चलते स्कूल के अंदर ही बने आवास में गले में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी तब हुई जब विशाल का छोटा भाई सौम्य स्कूल के पीछे बने हुए रास्ते से बाहर निकल कर जा रहा था, तभी उसने देखा कि एक कमरे के अंदर भाई द्वारा पंखे में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है। घटना के संबंध में बड़े भाई प्रभात ने बताया कि हम दोनों भाई बिजनेस किया करते थे, अचानक छोटे भाई द्वारा इस प्रकार का कदम क्यों उठाया है, यह उन्हें जानकारी नहीं है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद घर में मातम का माहौल बना हुआ है।
वहीं सिविल लाइन पुलिस पूरे प्रकरण में जांच पड़ताल में जुटी हुई है। एसओ मो. कामिल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर छानबीन की गई है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है, बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।