Etawah News: नगर की सड़कों पर स्कूल चलो अभियान की रैली का आयोजन किया

संवाददाता: आशीष कुमार
जसवंतनगर (इटावा): विकास खण्ड जसवंतनगर के नगर क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों द्वारा हर्षोल्लास के साथ नगर में स्कूल चलो अभियान की रैली का आयोजन किया गया जिसमें रैली को अलकेश सकलेचा खण्ड शिक्षा अधिकारी जसवंतनगर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्री सकलेचा ने कहा कि समस्त विद्यालय स्टाफ नगर में भ्रमण कर ज्यादा दे ज्यादा अभिभावकों को नामांकन के लिए प्रेरित कर लक्ष्य को पूर्ण करें। सभी बच्चे हाथों में तख्ती लिए जोरदार आवाज में पढ़ी लिखी लड़की, रोशनी घर की। कोई न छूटे इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार’
‘हिन्दु-मुस्लिम, सिख-इसाई मिलकर के सब करें पढ़ाई’, ‘आधी रोटी खायेंगे, स्कूल जरूर जायेंगे’, ‘अब ना करो अज्ञानता की भूल, हर बच्चे को भेजो स्कूल’ ‘एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा’ के नारे लगाते हुए शिक्षक शिक्षिकाओं के निर्देशन में नगर भ्रमण किया। कार्यक्रम में संकुल शिक्षक हाफ़िज़ अरशद हुसैन फरहत जहाँ लाली देवी रिजवाना परवीन, विनोद यादव, सरन बाबू,अंसार हुसैन, प्रीती शुक्ला, प्रवेश गोयल,किरन, नेहा आदि उपस्थित रहे।