Etawah News: मिशन इकदिल ब्लाक का सत्याग्रह आन्दोलन 14 वें दिन महानेपुर में हुआ

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा/इकदिल: बहुत किया इंतजार अबकी बार आर पार का संकल्प लेकर चल रहे मिशन इकदिल ब्लाक का सत्याग्रह आन्दोलन 14 वें दिन बढ़पुरा विकासखंड की ग्राम पंचायत महानेपुर में आयोजित किया गया । ग्रामीणों ने भारी भीड़ के साथ कार्यक्रम में भाग लिया और मिशन संयोजक के साथ मिलकर बहुत किया इंतजार अबकी बार आर पार के नारे लगाते हुए मिशन के इस संकल्प को कई बार दोहराया। संयोजक दीपक राज ने लोगों का उत्साह देखकर इनसे प्रश्न किया कि यह किस बात का कार्यक्रम है तो सभी ने कहा कि यह नए विकासखंड को बनवाने का सत्याग्रह कार्यक्रम है हम लोग अखबार में पढ़ते रहते हैं। कार्यक्रम में आए हुए लोगों की जागरूकता को देखकर दीपक राज ने आगे समझाते हुए कहा कि यदि आपके गांव में भाजपा सरकार का कोई भी प्रतिनिधि पदाधिकारी विधायक या सांसद प्रवेश करता है और आपको कुछ योजनाएं बता कर गुमराह करने की कोशिश करता है तो उससे कहिए कि ठीक है मैं सब कुछ मानूंगा पहले हमारा ब्लॉक बनवाइये इसकी घोषणा करवाइए इसके अतिरिक्त मुझे कुछ नहीं चाहिए । चुनाव से पूर्व अगर यह लोग वादा पूरा नहीं करते हैं तो हमारी महानेपुर ग्राम पंचायत चुनाव बहिष्कार करेगी। इन बातों को सुनकर कार्यक्रम में आए पूर्व प्रधान होम सिंह एवं वर्तमान प्रधान पति अरविंद कुमार ने सहमति दी कि यह चुनाव से पूर्व ब्लाक की घोषणा नहीं होती है तो हम अपनी ग्राम पंचायत से चुनाव बहिष्कार की होर्डिंग लगाकर विधानसभा चुनाव का विरोध करेंगे। कार्यक्रम में आए शेखुपुर जखौली के राजीव जाटव में लोगों को नए विकासखंड के महत्व के बारे में समझाया और सभी से इस सत्याग्रह में भाग लेकर सत्याग्रह की शक्ति को मजबूत करने की अपील की । सह संयोजक डॉ सुशील सम्राट ने कहा कि इकदिल को ब्लाक का दर्जा दिलाने के लिये 10 वर्ष से मांग की जा रही है जब ब्लाक की घोषणा नही हो जाती है तब तक यह सत्याग्रह आन्दोलन ग्राम पंचायतों में लगातार चलता रहेगा । कार्यक्रम में राजीव जाटव, गोविंद सिंह, अशोक कुमार, शिवनाथ सिंह, अजय पाल, विनोद कुमार, दीपक, नरोत्तम सिंह, मंगल सिंह, रामनरेश, रामेश्वर, विमला देवी, रघुवीर सिंह, अवधेश, जितेंद्र, राजेश कुमार, गुड्डी देवी, अंगूरी देवी, कमलेश, अवधेश आदि लोगों ने भारी संख्या में आए लोगों के साथ भाग लिया।