Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: जनेश्वर मिश्र की जयंती पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाली

आशीष कुमार

इटावा: विकास खंड जसवंतनगर मे जनेश्वर मिश्र की जयंती पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाली और शक्ति प्रदर्शन करते हुए खूब नारेबाजी की। हाईकमान के निर्देशानुसार सपा की यह साइकिल रैली सुबह 11 बजे कचौरा रोड स्थित नारायणी इंटर कॉलेज के बाहर से शुरू होकर नहर पुल, रेलवे ओवर ब्रिज, लुधपुरा तिराहा, नदी का पुल, छोटा चौराहा, बड़े चौराहे से होती हुई हाईवे चौराहे पर पहुंची जहां से तहसील की ओर रवाना हुई फिर वापस होकर हाईवे चौराहे के निकट जसवंतनगर क्लब में 12 बजे समापन हुआ।

Etawah News: Samajwadi Party workers take out cycle rally on Janeshwar Mishra's birth anniversary
साइकिल रैली की शुरूआत जिला पंचायत सदस्य भुजबीर सिंह यादव ने की। रैली की अगुवाई विधानसभा अध्यक्ष विद्याराम यादव, ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद यादव व नगर अध्यक्ष सुनील यादव कर रहे थे। कार्यकर्ता जगह जगह समाजवादी पार्टी जिंदाबाद अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। पार्टी नेताओं ने महंगाई भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार को जमकर कोसा। रैली में मोहित सनी यादव, अमन यदुवंशी, नीरज यादव, बल्लू यादव, लक्ष्मीकांत चौरसिया, नसीम सिद्दीकी, रवि यादव, पवन यादव, साकिर, योगेन्द्र इत्यादि सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स