Etawah News: जनेश्वर मिश्र की जयंती पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाली

आशीष कुमार
इटावा: विकास खंड जसवंतनगर मे जनेश्वर मिश्र की जयंती पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाली और शक्ति प्रदर्शन करते हुए खूब नारेबाजी की। हाईकमान के निर्देशानुसार सपा की यह साइकिल रैली सुबह 11 बजे कचौरा रोड स्थित नारायणी इंटर कॉलेज के बाहर से शुरू होकर नहर पुल, रेलवे ओवर ब्रिज, लुधपुरा तिराहा, नदी का पुल, छोटा चौराहा, बड़े चौराहे से होती हुई हाईवे चौराहे पर पहुंची जहां से तहसील की ओर रवाना हुई फिर वापस होकर हाईवे चौराहे के निकट जसवंतनगर क्लब में 12 बजे समापन हुआ।
साइकिल रैली की शुरूआत जिला पंचायत सदस्य भुजबीर सिंह यादव ने की। रैली की अगुवाई विधानसभा अध्यक्ष विद्याराम यादव, ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद यादव व नगर अध्यक्ष सुनील यादव कर रहे थे। कार्यकर्ता जगह जगह समाजवादी पार्टी जिंदाबाद अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। पार्टी नेताओं ने महंगाई भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार को जमकर कोसा। रैली में मोहित सनी यादव, अमन यदुवंशी, नीरज यादव, बल्लू यादव, लक्ष्मीकांत चौरसिया, नसीम सिद्दीकी, रवि यादव, पवन यादव, साकिर, योगेन्द्र इत्यादि सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता शामिल रहे।