Etawah News: Saifai team became winner in one-day state level volleyball competition
ब्यूरो संवाददाता
इटावा : एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य उद्धघाटन हुआ। समारोह पूर्व माध्यमिक विद्यालय मीरखपुर पुठियां जसवंतनगर के प्रांगण में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि ब्रजेश यादव के कर कमलों द्वारा फीता काट कर शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट में कुल 14 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक टीम ने अपने खेल के प्रदर्शन से दर्शकों को बांधे रखा। पहला सेमीफाइनल मैच मुरैना व सैफई के मध्य खेला गया। जिसमें सैफई टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला सिसहाट व मैनपुरी के मध्य खेला गया। अति रोमांचकारी मुकाबले में सिसहाट ने मैनपुरी टीम पर जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच सिसहाट एवं सैफई के मध्य हुआ। बहुत ही सुंदर खेल का प्रदर्शन करते हुए सैफई टीम ने विजेता की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
सिसहाट टीम को उपविजेता होने का गौरव प्राप्त हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विश्वनाथ प्रताप सिंह के द्वारा टीमों को पुरस्कार बांटे गए। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका लालू प्रसाद यादव, बलबीर यादव, देवेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह ने निभाई व संचालन उमेश चन्द्र यादव ने किया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग वेदपाल ग्राम प्रधान, रामबहादुर, बाबा चरण सिंह, रविन्द्र, रवि यादव, ऋषि यादव, विजय बहादुर, भानु प्रताप, कौशलेंद्र, राजेश जादौन, ब्लाक व्यायाम शिक्षक सत्यनारायण प्रसाद समेकित शिक्षा ने दिया।