Etawah News: सदर विधायक सरिता भदौरिया ने खलियान दुर्घटना योजना के अंर्तगत सहायता राशि वितरण की

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य के ऐसे कृषको के लिए जिन्हे खेत में आग लग जाने से नुकसान हो जाता हैं उनके लिए मुख़्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना का सञ्चालन किया जा रहा हैं। इस योजना के अंतर्गत अग्निकांड दुर्घटना में हुए नुक्सान की भरपाई करने के लिए सरकार द्वारा कृषको को आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना का लाभ केवल उन्ही लोगो को दिया जायेगा जो दुर्घटना का शिकार हुए हैं और जिन्हे भारी नुकसान उठाना पड़ा हैं।
खेत-खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना का उद्देश्य ऐसे किसानो की सहायता करना है जो आग की वजह से जलकर ख़ाक हुई फसलों की वजह से नुकसान झेल रहे हैं । इस योजना के तहत उन सभी किसानों को फसल नष्ट हो जाने के एवज़ में मुआवज़े के तौर पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख बढ़पुरा गनेश राजपूत जी, वरिष्ठ समाजसेवी रामशरण गुप्ता जी, पूर्व जिलाउपाध्यक्ष हैप्पी जैन जी, श्याम चौधरी जी, नीतू नारायण मिश्रा जी, बंटी चौधरी जी, डब्बू चौधरी जी एवं अंकित सैनी जी भी उपस्थित रहे ।।