Etawah News: रक्षाबंधन के लिए सजने लगी राखियों की दुकानें
भाई-बहनों के अटूट संबंधों का प्रतीक रक्षाबंधन

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: भाई-बहनों के अटूट संबंधों का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व के लिए बाजार में राखियों की दुकानें सज चुकी हैं। ज्योतिषियों के अनुसार इस बार रक्षाबंधन 12 अगस्त को है। शुक्रवार को त्योहार है और शनिवार व रविवार का सरकारी अवकाश होता है। सोमवार को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी होने चलते कार्यालयों में मंगलवार 16 अगस्त को ही चहल पहल होगी। बहिनों ने राखी की खरीददारी भी शुरु कर दी है। इस साल महिलाओं को लुम्बी व पुरुषों को ब्रेसलेट स्टाइल की राखी पसन्द आ रही है। हालांकि पिछली साल से इस साल 15 प्रतिशत तक राखियों के दाम बढ गये हैं।
जनपद में विजय नगर, मैनपुरी फाटक, कहारन का पुल, भरथना चौराहा, नौरंगावाद, नगर पालिका चौराहा आदि बाजारों में सड़क के किनारे राखी की दुकानें सज गयी हैं। भाई बहिन के प्यार के प्रतीक रक्षावंधन के त्यौहार के लिए राखी की दुकानें सज गयी हैं। तिलक लगाने के लिए इस बार स्पेशल थाली भी बाजार में है जिसमें रॉली, अक्षत, राखी, मिष्ठान व आरती के दीपक भी है।
महिलाओं को पहली बार आई लुम्बी स्टाइल की राखियां भा रही हैं। पुरुषों के लिए ब्रेसलेट मोती और चांदी की राखी की अधिक मांग है। बच्चों के लिए भीम, लाइट जलने वाली घड़ीनुमा राखियां उपलब्ध हैं, वहीं बड़ों के लिए रेशमी, डोरी वाली, डायमंड फैशनेबल राखियां ज्यादा पसंद की जा रही हैं। राखियों की कीमत 10 रुपए से लेकर एक हजार रुपए से अधिक तक है।