Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: प्रो. रामशंकर कठेरिया हुए कोरोना संक्रमित
संवाददाता रिषिपाल सिंह
इटावा: पिछले चार दिन से अस्वस्थ चल रहे प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया कोरोना संक्रमित हो गए हैं। देर शाम उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी देते हुए संपर्क में आए लोगों से स्वास्थ्य जांच कराने की मांग की। बता दें कि पिछले तीन दिन से अस्वस्थ चल रहे सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया ने स्वयं को होम आइसोलेट कर लिया था।
ऐसे में उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी कि वे कोरोना संक्रमित हो गए हैं और होम आइसोलेशन में है। ऐसे में उनके संपर्क में आए सभी लोग अपनी कोरोना की जांच अवश्य करा लें। साथ ही उन्होंने जिले के लोगों से कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने की भी अपील की है।