Etawah News: ट्रक में टक्कर लगने से प्राइवेट बस की सवारियाँ हुई घायल

संवाददाता: मनोज कुमार
इटावा/सैफई: ट्रक में अचानक ब्रेक लगाने से प्राइवेट बस की जबरदस्त टक्कर लगने से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 10 सवारियां घायल हो गईं। मैनपुरी से प्राइवेट बस सवारियां भरकर इटावा के लिए जा रही थी। जिसमें लगभग 60 सवारियां बैठी हुई थी। तभी बांके बिहारी ढाबा नगला बरी नगला राठौर के पास आगे जा रहे ट्रक के आगे गाय आ जाने के चक्कर में ट्रक चालक ने ब्रेक लगा दिए जिससे पीछे से जा रही बस ट्रक में जा घुसी। जिसमें लगभग 10 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई स्थानीय निवासियों ने बस में फंसे चालक व सवारियों को बाहर निकाला जिसकी सूचना सैफई थाना पुलिस को दी गई जिस पर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई में भर्ती कराया गया।
मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई में गंभीर घायल बस चालक जितेंद्र 35 वर्षीय पुत्र कुंवर पाल सिंह निवासी ककन थाना मैनपुरी जिला मैनपुरी ने बताया कि मैनपुरी से बस में सवारियां लेकर इटावा जा रहा था इसी बीच अचानक आगे चल रहे ट्रक चालक ने ब्रेक लगा दिए जिससे हादसा हो गया। जमील अहमद 65 बर्षीय पुत्र नजरीर अहमद निवासी कैमरी थाना केमर जिला रामपुर। इंद्रेश 38 पुत्र जबर सिंह नगला विहारी थानां बिछवा जिला मैनपुरी। अबिरल 28 बर्षीय पत्नी आर एस यादव निवासी इटावा, संगीता 38 बर्षीय पत्नी प्रमोद कुमार निवासी जैन इंटर कॉलेज करहल मैनपुरी। मोहम्मद कलीम उम्र 55 वर्ष पुत्र करीम बख्श निवासी जीवा सरसवानी थाना बेला जिला औरैया।
संगीता यादव उम्र 37 वर्ष पत्नी प्रमोद कुमार यादव व पुत्री मुस्कान उम्र 18 वर्ष निवासी करहल जिला मैनपुरी जो कि मध्यप्रदेश के छत पर में ट्रिपल सी की परीक्षा देने के लिए जा रही थी। वहीं कप्तान सिंह उम्र 50 वर्ष पुत्र सुंदर सिंह निवासी रणबीर नगर इटावा। इंद्रेश कुमार उम्र 56 वर्ष पुत्र जबर सिंह निवासी नगला बिहारी थाना बिछवां जिला मैनपुरी के नाम शामिल हैं। थाना प्रभारी सैफई मोहम्मद तारिक ने बताया बस में सवार लगभग 40 सवारियां थी। जिसमें 10 यात्रियों को चोट आई है। जिसमें तीन गंभीर घायल हो गए मेडिकल यूनिवर्सिटी में सभी को भर्ती कराया गया है बाकी यात्री दूसरी बस से अपने घरों पर भेजे गए।