Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: विधानसभा चुनाव नामांकन प्रक्रिया की तैयारियां पूरी, कचहरी परिसर हुआ बेरीकेट

ब्यूरो संवाददाता

इटावा: विधानसभा चुनाव 2022 की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से एक दिन पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर की बैरीकेडिग कर दी गई है। पुलिस-पीएसी बल तैनात किया जाएगा। इससे आज से एक फरवरी तक कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम गेट से डीएम और एडीएम न्यायालय कक्ष परिसर में आम लोगों का आवागमन करना मुश्किल होगा। प्रक्रिया के दौरान आंबेडकर चौराहा से डीएम चौराहा तक के मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दोनों ओर से प्रत्याशी महज दो लोगों के साथ नामांकन कक्ष तक जाएंगे। एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने अमले के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर सुरक्षा के प्रति कड़ी सजगता बरतने के निर्देश दिए।

Etawah News: Preparations for assembly election nomination process completed, court premises barricaded

कलेक्ट्रेट परिसर में विधानसभा सदर की एसडीएम सदर न्यायालय, भरथना की अतिरिक्त उप जिलाधिकारी न्यायालय तथा जसवंतनगर की अपर जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में नामांकन प्रक्रिया पूर्वाह्न 11 से अपराह्न 3 बजे के मध्य एक फरवरी तक चलेगी। 26 जनवरी और रविवार के अवकाश के दौरान नामांकन प्रक्रिया नहीं होगी। इसके पश्चात नामांकन पत्रों की जांच, प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी उसके पश्चात चुनाव चिह्न आवंटन तक कलेक्ट्रेट परिसर की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इसके तहत बाबा भीमराव आंबेडकर चौराहा से डीएम चौराहा के मध्य प्रत्याशी सहित तीन लोग नामांकन करने आएंगे। हालांकि दलीय उम्मीदवार के पांच तथा निर्दलीय के 10 प्रस्ताव होंगे। नामांकन के दौरान प्रत्याशी सहित उनके अन्य पर मोबाइल फोन नहीं होगा। जरूरत महसूस करने निर्वाचन अधिकारी प्रस्तावक को बुला सकते हैं।

एडीएम जयप्रकाश ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान हर जगह कड़ी सजगता बरती जा रही है। निर्वाचन आयोग से जो निर्देश प्राप्त हो रहे हैं उनका कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। जो भी नियमों का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायण सिंह ने बताया कि आज नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दौरान ही नामांकन फार्म प्रत्याशियों को संबंधित विधानसभा क्षेत्र के नामांकन कक्ष से दिए जाएंगे। सामान्य वर्ग के प्रत्याशी 10 हजार रुपये जबकि एससी-एसटी वर्ग के पांच हजार रुपये जमानत राशि जमा करेंगे।

 

 

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स