Etawah News: प्रयागराज मंडल रेल प्रबंधक ने इटावा जंक्शन का किया दौरा

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल रेल प्रबंधक ने इटावा जंक्शन का किया दौरा। इस दौरान उन्होंने रेलवे महाप्रबंधक के आगामी वार्षिक दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने रेलवे स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण किया।
उन्होने यात्रियों के साथ कर्मचारियो के कुशल व्यवहार तथा सामान बुक कराने आ रहे ग्राहकों की सहजता के लिए प्रयास करने की बात भी कही। उन्होने यह भी कहा कि, इन बातों के साथ साथ ही हमें यह भी सुनिश्चित करना है कि हमारी गाडियों की समय पालनता भी बेहतर बनी रहे।
इसी क्रम में उन्होंने आगे कहा कि संरक्षा हमारी सर्वोपरि प्राथमिकता है क्योंकि कोई भी छोटी से छोटी घटना हमारी छवि को धूमिल कर सकती है। अत: किसी भी परिस्थिति में संरक्षा के नियमों से समझौता नहीं किया जा सकता है। इस दौरान उनके साथ स्टेशन अधीक्षक समेत जीआरपी, आरपीएफ और अन्य रेलवे स्टाफ मौजूद रहे।