Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : सफाई कर्मी की नौकरी के नाम पर प्रधान ने ठगे 70 हजार

संवाददाता रिषीपाल सिंह

बसरेहर/इटावा : ग्राम पंचायत बसरेहर की निवासी किरन पत्नी केतन बाल्मीकि ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि विकासखंड बसरेहर के एक गांव के प्रधान ने उन्हे पिछले कुछ माह पहले अपने घर बुला कर कहा कि वह उनके गांव के शौचालय में सफाई कर्मी की जगह पर नौकरी प्रदान करना चाहते है ।इस नौकरी के लिए सम्बन्धित प्रधान ने पीड़ित के पति से 70 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जिसे किरन व उसके पति केतन ने अपने परिवार के जेबर गिरवी रखकर व जमा पूँजी से मांगे गये रुपये प्रधान को दे दिये।

Etawah News: Pradhan cheated 70 thousand rupees in the name of cleaning worker's job
आरोपी प्रधान ने पीड़िता के सभी दस्तावेज, पहचान पत्र, आधार कार्ड, आय, जाति, मूल निवास आदि अपने ग्राम के बनवाए तथा सखी समूह में भी जुड़वाया।

Etawah News: Pradhan cheated 70 thousand rupees in the name of cleaning worker's job

प्रधान ने पीड़िता के पति को फोन पर किसी व्यक्ति को धमकाने डराने व मारपीट करने के लिए कहा जब पीड़िता के पति ने उस व्यक्ति के साथ अनुचित व्यवहार व मारपीट करने से मना किया तो प्रधान उससे खिन्न हो गया ओर नौकरी दूसरे व्यक्ति को दे दी, जब नौकरी न मिलने पर पीड़िता ने अपने रुपये बापस करने के लिए कहा तो प्रधान ने रुपये देने से मना कर दिया।

अब न्याय के लिए पीड़िता दर दर भटक रही है। अब देखना ये है कि दलित पीड़िता को न्याय मिलता है या नही। पीड़िता गरीब परिवार से है उसके पास न तो रहने को घर है ओर न ही कोई रोजगार।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स