संवाददाता महेश कुमार
जनपद इटावा के विभिन्न पुलिस थानों पर थाना प्रभारियों द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों की मीटिंग आयोजित कर आगामी पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता से संपन्न कराने हेतु एडीजी कानपुर, आईजी कानपुर एवं एसएसपी इटावा डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा निर्गत दिशानिर्देशो की जानकारी दी गई।

दरअसल, पंचायत चुनाव कानून व्यवस्था की दृष्टि से कठिन होते हैं। चुनाव के पहले और बाद तक रंजिशों का दौर चलता है। लिहाजा ऐसी रंजिशों को पहले से चिह्नित करने को कहा गया है। एसएसपी ने निर्देश दिए हैं कि पहले से ही हर गांव की संवेदनशीलता आंकते हुए पूरी तैयारी करें। इसके लिए अराजक तत्वों के खिलाफ पहले से ही निरोधात्मक कार्रवाई करनी होगी।

जिले में उपलब्ध पुलिस बल का सही प्रबंधन और अन्य व्यवस्थाएं भी पहले से करनी होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि 2010 और 2015 में पंचायत चुनाव के दौरान हुई घटनाओं का अध्ययन और मौजूदा समय में संवेदनशीलता का आंकलन कर कार्य प्रक्रिया अपनाये