Etawah News: पुलिस द्वारा ऑटो लूटने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को लूट व चोरी के सामान सहित किया गिरफ्तार।

संवाददाता : महेश कुमार
इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा था ।जिस के क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग की जा रही थी ।
इसी क्रम में एसओजी इटावा व थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा लुहन्ना चौराहा पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग की जा रही थी तभी मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पांच बदमाश लूट व चोरी किए हुए दो ऑटो को बेचने हेतु टीटी तिराहा की तरफ से इसी ओर आ रहे हैं जिनके पास अवैध असला भी है मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम टीटी तिरहा की तरफ आगे चली तभी ठठी की पुलिया के पहले डिवाइडर कट के पास दो ऑटो आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो दोनों ऑटो में सवार बदमाश ऑटो को भागकर पुल के पास छोड़कर भागने लगे पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तभी पुलिस टीम पर बदमाशों द्वारा जान से मारने की नियत से अवैध तमंचा से फायर किया गया पुलिस टीम द्वारा स्वयं का बचाव करते हुए आवश्यक कार्यवाही कर बदमाशों की घेराबंदी करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर ,एक जिंदा कारतूस 315 बोर ,एक खोखा कारतूस 315 वोर,4 अवैध चाकू बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्त :
1- मान सिंह उर्फ राजा पुत्र हमीर सिंह निवासी राजीव नगर थाना अजीतमल जनपद औरैया।
2- सोनवीर नागर उर्फ सोनू पुत्र राजू नगर निवासी साफर थाना अजीतमल जनपद औरैया।
3- रामवीर उर्फ कल्लू पुत्र कमलेश नागर निवासी साफर थाना अजीतमल जनपद औरैया।
3- अभिषेक उर्फ सुरेश उर्फ किल्ला पुत्र अजय नगर निवासी सुजनी पुर थाना अजीतमल जनपद औरैया ।
4- आकाश पुत्र सुरेश चंद्र निवासी सूर्य नगर सीओ कॉलोनी थाना अजीतमल जनपद औरैया।