Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: पंचायत चुनाव मतगणना: इटावा में दो दिन से चल रही वोटों की गिनती, आठों ब्लाक में देखें कौन जीता, कौन हारा

जनवाद संवाददाता
इटावा: जिले में पंचायत चुनाव मतदान के बाद प्रत्याशी और उनके समर्थकों को मतगणना का इंतजार था। रविवार को सुबह आठों ब्लॉक पर वोटों की गिनती का काम शुरू हुआ। न्याय पंचायतवार टेबिलों मतों की गणना हुई। जसवंतनगर में पहले राउंउ में ही परिणाम आना शुरू हो गए थे तो वहीं अन्य ब्लॉकों में दोपहर बाद परिणाम आने का सिलसिला शुरू हुआ। अधिकारी भी लगातार मतगणना स्थलों का निरीक्षण करते रहे। आज दोपहर 3 बजे तक प्राप्त हुए परिणाम निम्न प्रकार हे :-
ब्लाक बढपुरा
ब्लाक ताखा
ब्लाक बसरेहर
ब्लाक भरथना
ब्लाक चकरनगर
ब्लाक महेवा
ब्लाक सैफई
ब्लाक जसवंतनगर