Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर इटावा के शिक्षको ने अपनी मांगो को लेकर धरना दिया 

संवाददाता दिलीप कुमार 

इटावा: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आवाहन पर जनपद इटावा के शिक्षक साथियों द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर शिक्षकों की मांगों के समर्थन में विशाल धरना आयोजित किया गया। धरने में शिक्षकों को संबोधित करते हुए श्रीनारायण दुबे ने कहा कि अद्यतन दो पालियों में विद्यालय संचालित कराए जा रहे हैं जोकि एक्ट के सर्वथा विपरीत हैl शिक्षा मंत्री जी द्वारा सदन में संगठन को दिये आश्वासन के बाद भी आज तक इसे परिवर्तित नहीं किया गया जोकि शासन की हठधर्मिता प्रदर्शित करता हैl आज प्रदेश के सभी जनपदों में शिक्षक धरना, प्रदर्शन व ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों को पूर्ण किए जाने हेतु शासन से अनुरोध कर रहा हैl प्रदेश मंत्री अरुण कुमार दुबे ने कहा कि शासन शिक्षकों की मांगों के प्रति गंभीरता बरतते हुए उनको शीघ्र ही पूर्ण करें जिससे कि प्रदेश के शिक्षको को अपने स्वाभिमान की रक्षा हेतु सड़कों पर उतरने को विवश ना होना पड़ेl

Etawah News: On the call of the Uttar Pradesh Secondary Teachers Association, the teachers of Etawah staged a sit-in for their demands.

संरक्षक जगदीश सिंह यादव ने कहा कि शिक्षकों को चिकित्सीय सुविधा एवं व्यवसायिक शिक्षकों को पूर्ण शिक्षक का दर्जा प्रदान किया जाएl संगठन मंत्री उदयवीर सिंह ने कहा की पुरानी पेंशन योजना तत्काल बहाल की जाए एवं वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों की सेवा नियमावली बनाकर न्यूनतम ₹15000 मासिक भुगतान कराया जाना सुनिश्चित होl जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह चौहान ने कहा कि समस्त शिक्षक समाज इस समय आक्रोशित है ऐसा लगता हैं कि शिक्षा विभाग पर शासन का कोई अंकुश नहीं रहाl शिक्षकों के लंबित एरियर्स, बोर्ड परीक्षा के यात्रा भत्ता एवं अन्य अवशेष देयको के भुगतान, मृतक आश्रितों की नियुक्तियां चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान की स्वीकृति, पदोन्नति प्रकरण आदि शिक्षकों की समस्याएं शासन के निर्देशों के बाद भी आज तक जिले मे लंबित पड़ी हुई हैं दुर्भाग्य हैं कि इन पर किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो रहीl जिला मंत्री तरुण तिवारी ने कहा कि कोविड-19 में ड्यूटी करते हुए दिवंगत शिक्षको व कर्मचारियों को शीघ्र ही ₹ 50 लाख की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए।

जिला संगठन ने आज स्थानीय समस्याओं से संबंधित पूर्व में शिक्षा विभाग को प्रेषित ज्ञापन में उल्लिखित समस्याओं के निराकरण किए जाने का अनुरोध जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय से स्मरण पत्र के द्वारा किया साथ ही अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में मा.मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से प्रेषित किया इस अवसर पर मनोज त्रिपाठी, विनय पटेल सुधाकर, रजनीश, रामनरेश सिंह, संजय वर्मा, ओम कुमार, योगेश प्रताप सिंह, धर्मेंद्र कुमार, दलवीर सिंह, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष देवेंद्री शाक्य, मंजू दुबे, सहित जिला कार्यकारिणी के अनेकों शिक्षक साथी व शिक्षिका बहने उपस्थित रहे l

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स