Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: निकाय चुनाव के लिए नामांकन शुरू, 24 अप्रैल तक होगा नामांकन

Etawah News: Nomination for civic body elections starts, nomination will be till April 24

ब्यूरो संवाददाता

इटावा : दूसरे चरण के निकाय चुनाव को लेकर जारी इंतजार खत्म हुआ। सोमवार 17 अप्रैल से नामांकन पत्रों की खरीद एवं जमा प्रकिया शुरू हुई। नामांकन केंद्र के आसपास बेहवजह की भीड़ को नहीं जाने दिया जा रहा हे। सुरक्षा व्यवस्था में 150 सब इंस्पेक्टर 300 से अधिक सिपाही, दो प्लाटून पीएसी, 13 इंस्पेक्टर लगाए गए हैं। 27 आरओ, 30 एआरओ सहित 14 जोन और 29 सेक्टर बनाकर 127 वार्डों में चुनाव करवाएंगे जाएंगे। इटावा में निकाय चुनाव को लेकर आज सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिले में निकाय चुनाव दूसरे चरण में संपन्न होना है जिसके लिए डीएम ने रविवार को जिला अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, एसएसपी ने संयुक्त प्रेस वार्ता करके चुनाव के नियम और सुरक्षा की जानकारियां मीडिया को दीं।

Etawah News: कड़ी सुरक्षा के बीच निकाय चुनाव के लिए नामांकन शुरू,  24 अप्रैल तक होगा नामांकन

जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि जिले का दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होना है, जिसके लिए 6 निकायों के अध्यक्ष और सभासद पद के लिए प्रत्याशी नामांकन आज से करेंगे। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं।

Etawah News: कड़ी सुरक्षा के बीच निकाय चुनाव के लिए नामांकन शुरू,  24 अप्रैल तक होगा नामांकन

जिलाधिकारी की अधिसूचना जारी करने के बाद निकाय चुनाव की व्यवस्थाओं के बारे में बताया गया है। इटावा नगर पालिका, जसवंतनगर नगर पालिका और भरथना नगर पालिका के सभी अलग-अलग जगहों पर 17 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया के लिए व्यवस्थाओं के साथ चुनाव में अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई हैं। नामांकन प्रक्रिया 17 से 24 अप्रैल तक रहेगी सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन किया जा सकेगा और 25 अप्रैल को पत्रों की जांच 11 बजे तक की जाएगी नाम वापसी की तिथि 27 अप्रैल की निर्धारित है। 28 अप्रैल को आवंटन प्रक्रिया होगी और 11 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। 13 मई को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी नागरिकों से आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करके अपने जनप्रतिनिधि को चुने।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स