संवाददाता दिलीप कुमार
जनपद इटावा- आज दिनांक 18.01.2021 को रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में यातायात निदेशालय लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय यातायात माह अभियान का अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात इटावा द्वारा शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समस्त अपर पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा यातायात पुलिस इटावा एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर की संयुक्त वाहन रैली को फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया रैली आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनता को यातायात नियमों से रूबरू कराने एवं उनका पालन कर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने का संदेश देना रहा। इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी नगर / यातायात द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारीगणों एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स को यातायात नियमों के पालानार्थ शपथ भी दिलवाई गई । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर/ यातायात, प्रतिसार निरीक्षक, उपनिरीक्षक यातायात एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी महोदया ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
इटावा जिलाधिकारी श्रुति सिंह सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा एवं कोविड-19 के बचाव हेतु निकाली गई जन जागरूकता प्रचार वाहन एवं वाकथान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। यातायात नियमों की पालना किए जाने एवं जागरूकता रखने से सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। साथ ही दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्युदर को कम कर सकते हैं। उन्होंने सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा सभी को नियमों की पालना करने का संदेश दिया।