Etawah News: सैफ़ई यूपी RIMS द्वारा संचालित नसरसिंग कॉलेज ने मनाया सड़क सुरक्षा सप्ताह ।

क्षेत्रीय संवाददाता
इटावा:जसवंतनगर उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के अबन्तर्गत संचालित नर्सिंग कॉलेज द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान पर रैली व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉक्टर रमाकांत यादव ने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता मैं स्वैच्छिक जन भागेदारी बहुत जरूरी है। सड़क सुरक्षा नियमो मैं थोड़ी सी भी लापरवाही जान की दुश्मन बन सकती है। सुरक्षित वाहन संचालन व जागरूकता ही । आपकी तथा औरों की जान बचा सकती है। उन्होंने कहा की वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि हर साल भारत मैं हजारों लोग सड़क दुर्घटना मैं सिर की गंभीर चोट यानी ट्रोमेटिक ब्रेन इंजरी का शिकार बनते हैं,और कई लोग इससे जान गवां देते है। कुलसचिव सुरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि दोपहिया वाहन चलाते या उस पर बैठते समय सीट बेल्ट लगा लें तो काफी हद तक सुरक्षित हो सकते है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमो का पालन कर हम खुद के साथ साथ दूसरो की भी जान बचा सकते हैं।