Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: नायब तहसीलदार सदर ने अलाव का किया निरीक्षण

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: नायब तहसीलदार सदर तारा शुक्ला ने कस्बा चौपला और बसरेहर के गाँव वासियों को शीत लहर से राहत दिलाने के लिए लेखपाल प्रभाकर सिंह व रामवीर द्वारा जलवाए जा रहे अलाव का नायब तहसीलदार सदर तारा शुक्ला ने रात्रि काल में औचक निरीक्षण किया।
नायब तहसीलदार सदर तारा शुक्ला ने अलाव का निरीक्षण किया गया तहसील व नगर पालिका की ओर से चिन्हित स्थानों पर तथा नगर पंचायत के ओर से चिन्हित स्थानों पर अलाव जलते हैं पाए गए, अलाव को देख नायब तहसीलदार हुयी संतुष्ट और लेखपाल द्वारा ईमानदारी से किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य को बताया सरहनीय।