Etawah News: बसरेहर रामलीला मंच से नगरपालिका चेयरमैन फुरकान अहमद का जोरदार स्वागत

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा बसरेहर कस्बा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है रामलीला पंडाल में दर्शकों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। वही कल रात्रि रामलीला मंच पर पहुंचे इटावा नगर पालिका चेयरमैन फुरकान अहमद, जिनका रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया, वहीं रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष अवनीश यादव ने उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अनिल यादव उर्फ बल्ली के द्वारा उन्हें एक इस्लामिक प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि फुरकान अहमद ने प्रभु श्री राम की आरती कर व दीप प्रज्वलित कर किया तथा कहा कि रामलीला किसी एक धर्म व संप्रदाय की नहीं है वह सर्व धर्म व सर्व समाज की है और हमको प्रत्येक धार्मिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे हमारे बीच हमारी संस्कृति व संस्कार हमारी आगे आने वाली पीढ़ियों को मिल सके और हम एक सभ्य समाज का निर्माण करने में सफल हो सके।