Etawah News: बालिकाओं महिलाओ व बच्चों को स्वाबलंबन के प्रति जागरूप मिशन शक्ति का आयोजन किया गया

क्षेत्रीय संवाददाता
जसवंतनगर/इटावा: महिलाओं, बालिकाओं व बच्चों को खुद की सुरक्षा, सम्मान व स्वालंबन के प्रति जागरूक करने के लिए ‘मिशन शक्ति’ कार्यक्रम का आयोजन मोहल्ला कोठी कैस्त मे किया गया।
जिसमे यूपी-112 नंबर, वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी कॉप एप, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एंबुलेंस सेवा के बारे में जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम मे उपनिरीक्षक सीमा सिंह ने जनपद में गठित ‘एंटी रोमियो स्क्वायड’ टीम के बारे में अवगत कराया गया। इसके अलावा महिलाओ तथा बालिकाओं को मिशन शक्ति के तहत सार्वजनिक स्थलों जैसे-चौराहे, बाजार, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, अन्य सार्वजनिक स्थलों को असामाजिक तत्वों से मुक्त कराए जाने, महिलाओं और बालिकाओं के साथ राह चलते छेड़खानी, अभद्रता, अश्लील प्रदर्शन तथा अभद्र टिप्पणियां इत्यादि की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान उपनिरीक्षक नीतेन्द्र वशिष्ठ, पिंकी, पूजा, उषा, सुमित चौधरी, आदि मौजूद रहे।