Etawah News: कृषि व प्रभारी मंत्री ने कोविड कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

संवाददाता महेश कुमार
इटावा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को कम करने के लिए और इलाज, जांच आदि की बेहतर व्यवस्था के लिए कृषि व प्रभारी मंत्री इटावा सूर्य प्रताप शाही जिले में पहुंचे। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की और सुधार के लिए निर्देश दिए। विकास भवन के ऑडिटोरियम में बने कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के बाद जांच में तेजी लाने और कंटेनमेंट जोन में और अधिक सख्ती करने का निर्देश दिया।
अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि जो जांच का दायरा है उसे बढ़ाने की जरूरत है। कांटेक्ट ट्रेसिंग भी बढ़ायी जाए। कहा कि कोविड अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा मिले, आक्सीजन की कमी किसी को न होने पाए, जहां निजी अस्पतालों को कोविड अस्पताल बनाया गया है वहां भी सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल रखी जाएं।
निरीक्षण में इनके साथ भाजपा के उच्च अधिकारी, सरिता भदौरिया, सावित्री कठेरिया, अजय धाकरे, एव भाजपा के कार्यकर्ता, जिलाधिकारी, एसएसपी आदि उपस्थित रहें।