Etawah News: Mini mall launched in Basrehar town
संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा: बसरेहर में ब्लॉक के समीप बने नवीन मार्केट में कल मिनी मॉल का शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन पूर्व ब्लाक प्रमुख बसरेहर व मन भावती कुंवर जन सहयोगी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य श्री अजंट सिंह यादव के कर कमलों के द्वारा किया गया उद्घाटन के समय वर्तमान ब्लाक प्रमुख दिलीप यादव उर्फ बबलू व राजकीय ठेकेदार देवेंद्र कुमार आदि ने माननीय मुख्य अतिथि जी का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया

मिनी मॉल में ग्रामीणों की जरूरत का सभी सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेगा तथा बसरेहर क्षेत्र में कोई भी मॉल या मिनी मॉल नहीं है यह पहला मिनी मॉल होगा जो आम जनता की जरूरतों को पूरा करने का कार्य करेगा। आम जनता को भी इसकी खुशी है कि हमारा ग्रामीण अंचल भी शहरी सुविधाओं के लिए जाना जाएगा तथा हम एक ही स्थान से अपनी जरूरत का सभी सामान खरीद सकते हैं|