Etawah News: इकदिल विकासखंड व अस्थाई कार्यालय की मांग को ज्ञापन दिया

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा/इकदिल: इकदिल ब्लॉक के संयोजक दीपक राज ने बताया है कि आज उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति माननीय प्रधानमंत्री महामहिम राज्यपाल माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिया
ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार के सबका साथ सबका विकास नारे का तन मन से अनुसरण करते हुए इकदिल क्षेत्र की जनता ने सरकार को दो विधायक एवं एक सांसद उपलब्ध कराएं लेकिन साथ देने के उपरांत भी उनको अदद एक नवीन विकासखंड के लिए तरसना पड़ रहा है जबकि यहां की विधायका आदरणीय सरिता भदौरिया जी ने चुनाव प्रचार के दौरान जनता से ब्लॉक निर्माण का पूर्ण आश्वासन दिया था सरकार का समय खत्म होने वाला है लेकिन उन्होंने अपने वादे को अभी तक याद नहीं किया यहां के सांसद श्री रामशंकर कठेरिया जी ने भी जनता के अनुरोध पर ब्लॉक निर्माण के लिए आश्वस्त किया लेकिन उन्होंने भी कोई सक्रिय भूमिका नहीं निभाई। वरना अगर यहां की विधायका अथवा सांसद जरा भी गंभीरता पूर्वक इस विषय को लेते तो अब तक नए विकास खंड का संचालन शुरू हो जाता जबकि ग्राम आयुक्त(उत्तर प्रदेश सरकार) द्वारा विकासखंड के आवासीय/ अनावासीय भवन निर्माण हेतु भूमि मांगी गई थी वह भी यहां के जिला अधिकारी महोदय ने उपलब्ध करवा दी है।
दीपक राज ने आगे बताया कि इस मुद्दे को लेकर उन्होंने जनता के साथ मिलकर खनन मंत्री माननीय अर्चना पांडे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माननीय प्रधानमंत्री राष्ट्रपति महोदय प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव राजपाल श्री राम नायक जी सांसद रामशंकर कठेरिया जी को ज्ञापन के साथ-साथ प्रार्थना पत्र भी दिए लेकिन किसी ने इस विषय पर गंभीरता से विचार नहीं किया है इस सब से आक्रोशित होकर क्षेत्र की जनता 2 अक्टूबर 2021 से सत्याग्रह का कार्यक्रम हर ग्राम पंचायत में करेगी अगर फिर भी सरकार नहीं सुनती है तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल का कार्यक्रम करेगी और सरकार को उसके “सबका साथ सबका विकास” एवं अच्छे दिल का स्मरण दिलाने का भरसक प्रयास करेगी। ज्ञापन देने के दौरान मनीष कुमार रंजीत राम प्रकाश सिंह सुनील कुमार वीरू राजीव कुमार संजय सिंह आदि लोग साथ में रहे।