Etawah News : 1,37,000 शिक्षक भर्ती में रिक्त 26,000 सीटों को पूरा करने को जिलाधिकारी एवं बीजेपी जिलाध्यक्ष को दिया ज्ञापन ।

संवाददाता : महेश कुमार
इटावा : जिलाधिकारी इटावा एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष को उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक चर्चित मुद्दे 1,37,000 शिक्षक भर्ती में रिक्त 26000 सीटों को पूरा करने के संबंध में ज्ञापन दिया गया। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने सरकार से आग्रह किया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार जल्द से जल्द रिक्त 26000 सीटों को हम सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के द्वारा भर दिया जाए ताकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन हो सके। सुपरटेट में अधिक अंक पाने वालों को नियुक्ति नहीं मिली जबकि कम अंक या अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी गई है।इससे साफ जाहिर होता है कि भर्ती प्रक्रिया में धांधली हुई है।

अतः हम सभी सुपरटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी की नियुक्ति के लिए 26000 सीटों को 69000 सीटों में सम्मिलित कर रिक्त पदों को जल्द से जल्द सरकार भरने का कार्य करे। अगर हम सभी की 26000 पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति नहीं हुई तो हम लोग 21 जून से लखनऊ शिक्षा निदेशालय में शांति पूर्वक अपनी जायज मांगों को लेकर धरना कर रहे हैं ।

श्रीमान जी आपने कमेटी तो बना दी लेकिन अभी तक कोई लिखित सूचना नहीं दी और ना कोई सरकारी आदेश जारी किया 26000 सीट को लेकर । श्रीमान जी इसी माह में 26000 सीटों का शासनादेश जारी कीजिए और हम सभी वर्ग के लोगों को न्याय दीजिए और चुनाव आचार संहिता से पूर्व हम लोगों को विद्यालय में भेज दिया जाए ।




