Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशतीर ए नज़र

Etawah News : जिले के डी. एम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी धर्मों , समुदाय औऱ नामी व्यक्तियों के साथ की मीटिंग

मनोज कुमार राजौरिया इटावा : जिलाधिकारी जे. बी. सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा विकास भवन के आडीटोरियम हाल में लॉक डाउन एवं कोरोना वायरस के संक्रमण व बचाव के संबंध में सभी संप्रदायों के धर्म गुरुओं एवं समाज के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई जिसमे जिले स्तर पर कोरोना को रोकने तथा गरीब तबके के लोगो मे दिन प्रतिदिन सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की व्यवस्था की जानकारी ली।

मीटिंग में उपस्थित सभी लोगों को कोरोना वायरस से बचाव एवं लॉक डाउन के नियमों का शत प्रतिशत पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जिसमे उनके साथ मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने सभी धर्मों के मौजूद धर्म गुरुओं से अपने अपने धर्म के लोगो मे शान्ति को निरंतर बनाये रखने में मदद करे और अपने अपने समुदाय में

कोरोना संदिग्धों की जानकारी प्राप्त कर जिले स्तर पर दे जिससे कि समय रहते कोरोना मरीजो का इलाज ओर उनसे होने वाले संक्रमण को रोक जा सके।

इस आशय में जिला अधिकारी महोदय ने स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रदेश में मौजूद तबलीगी जमाद से आये लोग हमारे जिले के लिए भी चुनौती बन हुए है अतः कोई भी इस तरह का व्यक्ति आप के आस पास है तो आप सभी जल्द से जल्द प्रशासन को अवगत कराये, जिससे कि यदि जिले में कोरोना का संक्रमण होता भी ह तो उसे जल्द से जल्द रोक जा सके, तथा उन्होंने सभी जिलेवासियों से पूर्ण लॉक डाउन की भी मांग की है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स