Agra News : एंग्री यूथ ने क़स्बा के गाँवों में पहुँचाई राहत सामग्री
सुशील चंद्र : लॉक डाउन के 11 वे दिन आज क़स्बा के सामाजिक संघटन एंग्री यूथ एन जी ओ ने बिजौली गावँ में गरीब,असहाय,दिहाडी मजदूर, रिक्शा चालकों को आटा, चावल,दाल, तेल,नमक आदि खाद्य सामग्री घर-घर जाकर उपलब्ध कराई और लोगों को कोरोना
वाइरस के बारे में अवगत कराया।इसके साथ ही एन जी ओ ने गाँव के लोगों से अपील भी की कि बाहर से आने वाले लोगों के बारे में प्रशासन को अवगत कराएं,
साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराएं जिससे कोई भी संदिग्ध व्यक्ति कोरोना वाइरस जैसी महामारी को न फैला पाए।इससे पहले एन जी ओ ने सुबह सब्जियों को क़स्बा में घर घर जाकर निःशुल्क वितरित किया था।एन जी ओ के संचालक वसीम पठान ने बताया कि उनका प्रयास है कि लॉक डाउन की अवधि तक क्षेत्र के जरूरत मंदो को हर जरूरत का सामान उपलब्ध कराते रहें क्योंकि इस समय
सम्पूर्ण देश मे लॉक डाउन है जिसके कारण दैनिक वेतन भोगी लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट है।राहत सामग्री पहुँचाने वालों में वसीम पठान,शाहबाज पठान,पुलकित भदौरिया, रमेश सिंह,अनूप,सुनील बाल्मीक,भानू सविता आदि शामिल रहे।